खरीदना चाहेंगे ? होंडा की 1.18 करोड़ रुपए कीमत वाली नयी बाइक
|नई दिल्ली: जापानी बाइक निर्माता होंडा मोटर की सब्सिडायरी कंपनी होंडा रेसिंग कारपोरेशन ने जबरदस्त रेसिंग बाइक लॉन्च की है। यह एक रोड लीगल बाइक बाइक है जिसें होंडा मोटो जीपी रेप्लिका-आरसी213वी-एस नाम से उतारा गया है। इस बाइक की कीमत 1,84,000 डॉलर (लगभग 1.18 करोड़ रूपए) रखी गई है।
इस बाइक को मोटो जीपी के चैंपियन मार्क मार्केज और डैनी पेड्रोसा लॉन्च किया है। इस रोड़ लीगल बाइक को बनाने के लिए होंडा पिछले 10 सालों से काम कर रही थी। आपको बता दें कि इस बाइक के सीमित मॉडल ही बनाकर बेचे जाएंगे।
जबरदस्त पावर
Honda Moto GP Replica RC213VS बाइक में 1000सीसी, वी4 इंजन लगा है जो 157एचपी का पावर और 75 एलबी-एफटी का टॉर्क जनरेट करता है। इसके अलावा ट्यूनिंग पैकेज जोड़ने के बाद यह बाइक 212एचपी और 87 एलबी-एफटी का टॉर्क जनरेट करती है।
13 जुलाई से शुरू हो रही है बुकिंग
होंडा की इस जबरदस्त बाइक के लिए एडवांस बुकिंग्स 13 जुलाई 2015 से शुरू हो रही है। इस बाइक लेने वाले ग्राहक http://www.rc213v-s.com/ पर जाकर इसे बुक करा सकते हैं।
Vaidambh Media