फील्ड हॉस्पिटल में जन्मे बच्चे का नाम रखा लाहौर
|काठमांडू। पाकिस्तान के अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि नेपाल में आए भूकंप के चलते काठमांडू में पाकिस्तान आर्मी द्वारा लगाए गए फील्ड हॉस्पिटल में एक बच्चे का जन्म हुआ है। इस बच्चे का नाम पाकिस्तान की राजधानी लाहौर के नाम पर रखा गया है। पाकिस्तान विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता तसनीम असलम ने कहा कि, दोनों मां और बच्चे की स्थिति बेहतर है।
काठमांडू के पास भक्तापुर शहर में लगाए गए आर्मी फील्ड हॉस्पिटल में जन्म लेने वाला ये पहला बच्चा है। सेना के एक अधिकारी ने कहा कि, बच्चे का नाम पाकिस्तान के ऎतीहासिक शहर लाहौर के नाम पर रखा गया है। नेपाल में आए विनाशकारी भूकंप के बाद यहां कई जगह इस तरह के फील्ड हॉस्पिटलों को स्थापित किया गया है। पाकिस्तान सेना के सहयोगी स्टाफ ने पीडितों के इलाज के लिए 30 बेड फील्ड हॉस्पिटल लगाएं हैं।
गौरतलब है कि नेपाल में आए भारी भूकंप के झटकों में 6,200 से ज्यादा लोगों की जाने जा चुकी है, जबकि तकरीबन 14 हजार से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं। यूएन के मुताबिक आठ मीलियन लोगों पर भूकंप का असर पड़ा है, जिनमें तकरीबन 1 एक लाख 26 हजार गर्भवती महिलाएं हैं।