सावधान ! एनर्जी ड्रिंक्स पर बैन; फिर भी जमे है बाजार में!
|ब्लड ब्रेन बेरियर,हार्ट अटैक का खतरा
नामी कम्पनियों के है नौ पेय पदार्थ हानिकारक
जयपुर: मैगी जैसे अभी ना जाने कितने खाद्य पदार्थ स्वास्थ्य के लिये हानिकारक है कहना मुरिूकल है। युवाओं के बीच लोकप्रिय कैफीन युक्त कार्बोनिटेड ड्रिंक्स भी स्वास्थ्य के लिए खतरनाक है। एनर्जी ड्रिंक्स के नाम पर बेचे जा रहे तीन नामी कंपनियों के ऎसे नौ पेय पदार्थो को भारतीय खाद्य सरंक्षा एवं मानक प्राधिकरण (एफएसएसएआई) ने बैन लगाते हुए कुछ समय पहले ही बाजार से वापस लेने को कहा था।
याददाश्त कमजोर करता है एनर्जी ड्रिंक्स
प्राधिकरण के विशेषज्ञों की ओर से की गई जांच में पाया गया कि यह एनर्जी ड्रिंक्स ना केवल गर्भवती महिलाओं बल्कि बच्चों और बड़ों के स्वास्थ्य के लिए भी हानिकारक है। इस तरह के डिरक्स के लगातार उपयोग से अनिंद्रा, तनाव बढ़ना, पैरों में कंपन होना और याददाश्त कमजोर होना जैसी समस्याएं हो सकती है। प्राधिकरण की जानकारी में आया कि कुछ लोग बार में इन ड्रिंक्स का उपयोग शराब में मिलाकर कर रहे है जो हार्ट अटैक का कारण बन सकता है। ब्लड ब्रेन बेरियर हो सकता है। एफएस एसएआईप्राधिकरण ने इसे स्वास्थ्य के लिए असुरक्षित बताते हुए यह कदम उठाया है। मैगी को लेकर मचे बवाल के बीच पत्रिका ने जब एनर्जी ड्रिंक्स के बारे में खंगाला तो यह मामला सामने आया।
वैज्ञानिक समिति की रिपोर्ट आधार
इन उत्पादों पर प्रतिबंध लगाने का फैसला प्राधिकरण ने अपनी वैज्ञानिक समिति की रिपोर्ट के आधार पर किया है। समिति ने अपनी जांच के दौरान पाया कि अधिकांश एनर्जी ड्रिक में जिनसेंग का इस्तेमाल किया गया है। इस ड्रिंक में कैफीन और जिनसेंग का मिश्रण तार्किक नहीं है। इनमें प्रति कैन 75 मिलीग्राम से लेकर 500 मिलीग्राम तक कैफीन का प्रयोग हो रहा है, जो कि खतरनाक हो सकता है। कोई गर्भवती महिला यदि 200 मिलीग्राम या इससे अधिक कैफीन का प्रयोग प्रतिदिन करती है तो गर्भपात होने का खतरा बढ़ जाता है। प्राधिकरण ने इन कंपनियों के सभी उत्पादों को बाजार से हटाने के आदेश दिए थे। साथ ही इन कंपनियों के उत्पादन या आयात पर भी रोक होगी।
एनर्जी ड्रिंक्स जिस पर लगा बैन
1: हैक्टर बेवरेज के जिंगा के नाम से बेचे जाने वाले तीन तरह के एनर्जी ड्रिंक्स
2: पुष्पम फुड एंड बेवरेज के क्लाउड नाइन के नाम से चार तरह के एनर्जी ड्रिंक्स
3: मोंस्ट एनर्जी इंडिया के दो तरह के एनर्जी ड्रिंक
कम्पनियों ने अब तक बैन का आदेश रखा ठेंगे पर
रेगुलेटरी अॅथारिटी ने करीब तीन साल पहले फूड सिक्योरिटी ने इन ड्रिंक्स पर एनर्जी न लिखकर कैफीनेटेड बेवरेज लिखने के लिए भी कहा था। साथ ही इसके पैकेट पर भी अत्यधिक मात्रा में कैफीन होने की चेतावनी भी लिखने को कहा था। इतना ही नहीं, फूड सिक्योरिटी के अनुसार पैकेट पर यह भी लिखने को कहा गया था कि यह ड्रिंक बच्चों और गर्भवती महिलाओं के लिए हानिकारक है। लेकिन इसकी पालना नहीं की गई।
Vaidambh Media